अमिला नदी में नहाते समय श्रद्धालुओं पर भौरों ने किया हमला, एक व्यक्ति की मौत ,दर्जनों हुए घायल

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

नवीन कुमार

कोन(सोनभद्र/उत्तर प्रदेश)। जनपद में रामपुर बरकोनिया थाना क्षेत्र के बरकोनिया – अमिला मार्ग पर अमिला नदी में नहाते समय चन्दौली जिले के श्रद्धालुओं पर भौरों ने अमिला नदी में नहाते समय हमला कर दिया,जिसमे एक 55 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गयी तो वही दर्जनों लोग महिला, युवक- युवती घायल हो गये। वही घटना की सूचना मिलते ही सदर विधायक और थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार मौके पर पहुंचे और घायलो को उपचार के लिए अस्पताल भेजवाया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह चन्दौली जिले के चकरघट्टा थाना क्षेत्र के लक्ष्मणपुर गांव से पिकअप पर लगभग 30 लोग सवार होकर अमिला धाम दर्शन करने के लिए श्रद्धालु रवाना हुए। श्रद्धालुओ से भरी पिकअप जब अमिला धाम से पहले ही अमिला नदी पर पहुंची तो सभी ने नहाने का विचार- विमर्श कर गाड़ी से उतरे। गाड़ी से उतरते ही अचानक से भौरों के झुंड ने हमला कर दिया जिससे श्रद्धालुओ ने अफरा तफरी मच गई। भौरों के हमले से जो जिधर था उधर भागा लेकिन भौरों ने पीछा कर सभी को घायल कर दिया। जिसमें जोधन चेरो पुत्र स्व.कैलाश 55 वर्ष निवासी लक्ष्मणपुर की उपचार के दौरान मौत हो गई ।

घायल श्रद्धालु :- राजाराम 60 वर्ष, कलावती 55 वर्ष, अमरेश 25 वर्ष, फेकनी 52 वर्ष , शिवम 16 वर्ष, इनरी 42 वर्ष, रिंकी 23 वर्ष, सुनील 26 वर्ष , कलावती 50 वर्ष, सविता 48 वर्ष, शांति 50 वर्ष ,संतोष 26 वर्ष, सियाराम 55 वर्ष, कुसुम 35 वर्ष , मनोज 35 वर्ष, सुगनी 34 वर्ष समेत लगभग डेढ़ दर्जन लोग घायल हो गये।

वही सूचना मिलते ही रामपुर बरकोनिया थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार अपने सहयोगियों के साथ तत्काल मौके पर पहुंच गये और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजवाया। जिसमें कुछ घायलों का इलाज निजी अस्पतालों में और कुछ घायलों का इलाज सरकारी अस्पताल मे उपचार हुआ।

वही भौरों के हमले से घायल श्रद्धालुओं की घटना मिलते ही मौके पर पहुंचे सदर विधायक भूपेश चौबे ने पूरी जानकारी लिया और उपचार में हर सम्भव मदद का भरोसा दिलाया तथा मृतक व्यक्ति के परिजनों को ढांढस बंधाया।

Leave a Comment

1130
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?