अमित मिश्रा
समाजवादी महिला सभा अध्यक्ष के नेतृत्व में महिलाओं ने दिया ज्ञापन
सोनभद्र(उत्तर प्रदेश)। जनपद में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत गठित समूह की महिलाओ ने समाजवादी महिला सभा की जिलाध्यक्ष गीता गौर के नेतृत्व में मंगलवार को कलेक्ट्रेट परिसर मे करमा ब्लाक के ग्राम मोकरसीम के समूह की महिलाओ ने अध्यक्ष पर मनमानि का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन कर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
इस दौरान समाजवादी महिला सभा जिला अध्यक्ष गीता गौर ने बताया कि करमा ब्लाक अंतर्गत ग्राम मोकरसीम के समूह की महिलाओं ने बताया हमारी सखी समूह के अध्यक्ष द्वारा मनमानी कार्य किया जा रहे हैं, जिसका विरोध करने पर उनके द्वारा गलत बयानबाजी करते हुए धमकी दे रही है। जिस पर समूह की सदस्यों द्वारा जिलाधिकारी का ध्यान इस तरफ आकर्षित कराते हुए मामले की जांच कर संबंधित मामले का निस्तारण कराकर उचित समूह के महिला को अध्यक्ष नामित कराया जाए, जिससे कि सभी सदस्यों की सहमति के अनुसार कार्य किया जा सके।
इस मौके पर तारा देवी, आभा, मीरा, रेखा,परवीन, डिम्पल, सरस्वती, उषा ,गीता आदि लोग मौजूद रहे।







