नौगढ़ कस्बे में मगरमच्छ दिखाने से लोगों में दहशत, पिछले एक माह से कंधरा नाला में दिखाई दे रहा है मगरमच्छ
चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ कस्बे में कंधरा नाला में पिछले एक महीने से मगरमच्छ के दिखाई देने से आसपास के इलाकों में रहने वाले लोगों में दहशत फैल गई है। यह मगरमच्छ कर्मनाशा नदी से निकलकर कंधरा नाला में आया है आप पास के लोगों का कहना है कि यह मगरमच्छ नियमित रूप से एक ही स्थान पर धूप के समय पर रहता है।
कंधरा नाला के समीप लोगों का घर भी है जिससे लोगों ने अपने छोटे बच्चों को
कांधरा नाला के पास जाने से रोकते और अपने पशुओं के लिए भी चिंतित है क्योंकि वे मगरमच्छ के हमले से डरते हैं।
आपको बता दे की चकिया नौगढ़ मार्ग पर मौजूद कंधरा पुल पर खड़े होकर मगरमच्छ को देखने वालों की काफी भीड़ लग रही है, लेकिन वन विभाग की ओर से अभी तक रेस्क्यू नहीं किए जाने से लोगों में आक्रोश है।
क्षेत्रीय वन अधिकारी संजय कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि जानकारी मिलने पर वन विभाग की टीम गठित कर मगरमच्छ को रेस्क्यू कर कर्मनाशा नदी के गहरे पानी की ओर छोड़ने का निर्देश दिया गया है।