क्रिकेट मैच: डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन बनी विजेता

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

सोनभद्र। रविवार को तीयरा स्टेडियम, रॉबर्ट्सगंज में खेले गए रोमांचक क्रिकेट मैच में डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन ने जिला जज एकादश को पांच विकेट से पराजित कर ट्रॉफी अपने नाम की।

पहले बल्लेबाजी करते हुए जिला जज एकादश की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 137 रन बनाए। टीम के लिए सिविल जज सीनियर डिवीजन अमित कुमार ने सर्वाधिक 37 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली। लक्ष्य का पीछा करने उतरी डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन की टीम ने 139 रन बनाकर 7 गेंद शेष रहते मैच जीत लिया।

मैन ऑफ द मैच का खिताब राहुल जैन को मिला, जिन्होंने 44 रन बनाने के साथ-साथ 3 विकेट भी लिए।

मैच के मुख्य अतिथि जिला जज रविन्द्र विक्रम सिंह ने विजेता टीम के कप्तान जगजीवन सिंह और उपविजेता टीम के कप्तान पॉक्सो एक्ट कोर्ट जज अमित वीर सिंह को ट्रॉफी प्रदान की। इस दौरान भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री देवेंद्र भाई पटेल एडवोकेट भी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।

मैच के दौरान फैमिली कोर्ट जज राजेंद्र सिंह, एडीजे प्रथम जितेंद्र कुमार द्विवेदी, एससी/एसटी जज आबिद शमीम, एडीजे मिडिएशन शैलेन्द्र यादव, सीजेएम आलोक यादव, सिविल जज सीनियर डिवीजन अमित कुमार, मुंसिफ नावेद अख्तर सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

अंत में सीनियर अधिवक्ता रोशन लाल यादव ने सभी अतिथियों और खिलाड़ियों का आभार व्यक्त किया।

Leave a Comment

714
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?