डेयरी के आड़ में चल गौकशी का धंधा, पुलिस की छापेमारी, आरोपी बाप-बेटा फरार

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अरविन्द

शाहजहांपुर। डेयरी की आड़ में बाप बेटे कर रहे थे गौकशी पुलिस की देर रात दबिश से मचा हड़कंप,आरोपी फरार

जनपद में शाहजहांपुर के बीच शहर में चल रहा था गौकशी का गोरख धंधा,देर रात पुलिस ने दबिश देकर पकड़ा भारी मात्रा में गौमांस बरामद

कोतवाली सदर बाजार थाना क्षेत्र के घंटाघर के समीप का मामला,सीओ सिटी सौम्या पाण्डेय ने देर रात थाना पुलिस के साथ दी दबिश

छापेमारी के दौरान मौके से भारी मात्रा में गौ मांस सहित औजार बरामद. पूरा परिवार गौकशी में था शामिल,

मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने की बड़ी कार्यवाही।

सूचना पाकर एएसपी सिटी संजय कुमार भी मौके पर पहुँचे,

घटना स्थल का निरीक्षण कर कहा होगी गैंगस्टर से लेकर अवैध संपत्ति की जांच,करेंगे कड़ी कार्यवाही।

फिलहाल जैसे घनी आबादी वाले क्षेत्र घंटाघर पर दिन रात पुलिस की मुस्तैदी रहने के बाद  चंद कदमों पर स्थित अनजान चौकी होने के बावजूद डेयरी की आड़ में चल रहा था गौकशी का धंधा पुलिस की भी भूमिका संदिग्ध।

Leave a Comment