अमेरिका में भारतीयों के साथ अपमानजनक व्यवहार पर कांग्रेस का धरना

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

– हथकड़ी और बेड़ियों में निर्वासन को बताया राष्ट्रीय अपमान

सोनभद्र। अमेरिका में अप्रवासी भारतीयों के साथ किए गए अमानवीय व्यवहार और हथकड़ी-बेड़ियों में डालकर निर्वासन के विरोध में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर सोमवार को जिला मुख्यालय पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने भारत सरकार की चुप्पी और इस कृत्य को उचित ठहराने की नीति पर कड़ा विरोध जताया।

कांग्रेस ने की भारत सरकार से ठोस कदम उठाने की मांग

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय के निर्देश पर आयोजित इस धरना-प्रदर्शन के दौरान भारत सरकार और राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा गया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मांग की कि प्रवासी भारतीयों के सम्मान और सुरक्षा के लिए ठोस कानून बनाए जाएं, जिससे भविष्य में किसी भारतीय के साथ ऐसा अपमानजनक व्यवहार न हो।

“यह पूरे देश का अपमान” – कांग्रेस जिला अध्यक्ष

धरने को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रामराज सिंह गोंड ने कहा,
“इतिहास में पहली बार अप्रवासी भारतीयों को हथकड़ी और बेड़ियों में जकड़कर देश वापस भेजा गया। यह सिर्फ भारतीयों का नहीं, बल्कि पूरे राष्ट्र का अपमान है। अमेरिका का यह कृत्य भारत की विदेश नीति की कमजोर स्थिति को दर्शाता है।”

“प्रधानमंत्री के वैश्विक प्रभाव की पोल खुली” – कांग्रेस सचिव

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव ई. जितेंद्र पासवान ने कहा,
“प्रधानमंत्री मोदी जी बार-बार अमेरिका और अन्य देशों में अपनी लोकप्रियता का दावा करते हैं, लेकिन अमेरिकी सरकार द्वारा भारतीयों के साथ किए गए अपमानजनक व्यवहार से उनकी तथाकथित कूटनीतिक प्रभावशीलता का सच सामने आ गया है। अगर भारत का ‘डंका’ सच में बज रहा होता, तो अमेरिका इस तरह का कृत्य नहीं करता।”

“मोदी सरकार की चुप्पी शर्मनाक” – जिला उपाध्यक्ष

जिला उपाध्यक्ष बृजेश तिवारी ने इस मुद्दे पर केंद्र सरकार की भूमिका पर सवाल उठाते हुए कहा,
“अमेरिकी सरकार ने भारतीयों के साथ जो दुर्व्यवहार किया, वह निंदनीय है। लेकिन इससे भी ज्यादा शर्मनाक मोदी सरकार की चुप्पी है। सरकार को तत्काल कड़ा रुख अपनाना चाहिए और अमेरिकी सरकार से इस पर जवाब मांगना चाहिए।”

प्रदर्शन में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल

इस विरोध प्रदर्शन में शहर अध्यक्ष राजीव त्रिपाठी, पूर्व सचिव कमलेश ओझा, पीसीसी सदस्य आशुतोष कुमार दुबे, पिछड़ा प्रकोष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष सेतराम केसरी, इंटक जिलाध्यक्ष हरदेव नारायण तिवारी, जिला महासचिव शारद पनिका, राजबली पांडे, बाबूलाल पनिका, दयाशंकर पांडे, जिला सचिव रामेश्वर यादव सहित सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए।

“अमेरिका से जवाब मांगे भारत सरकार”

धरने के अंत में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मांग की कि भारत सरकार अमेरिकी सरकार से इस अमानवीय व्यवहार पर स्पष्ट जवाब मांगे और यह सुनिश्चित करे कि भविष्य में प्रवासी भारतीयों के सम्मान और सुरक्षा से कोई समझौता न हो। कांग्रेस ने चेतावनी दी कि यदि इस मुद्दे पर ठोस कार्रवाई नहीं हुई, तो देशभर में उग्र आंदोलन किया जाएगा

Leave a Comment

715
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?