



नौगढ़(चन्दौली)तहसील परिसर में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ। उप जिलाधिकारी कुंदन राज कपूर एवं बीडीओ अमित कुमार की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। आसपास के क्षेत्र के ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं रखीं। कुल 20 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से बस 4 का ही मौके पर निस्तारण हो सका।

उप जिलाधिकारी कुंदन राज कपूर ने सभी प्रार्थना पत्रों की जांच कर जल्द से जल्द निस्तारण का आदेश दिया है। इस अवसर पर सभी विभागीय अधिकारी मौके पर मौजूद थे, लेकिन कुछ अधिकारी अनुपस्थित रहे।