सोनांचल विद्यालय में पर्यावरण प्रदूषण पर प्रतियोगिता का आयोजन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

पिन्टूअग्रहरी

दुद्धी (सोनभद्र) । कस्बा स्थित सोनांचल इंटर कॉलेज में पर्यावरण प्रदूषण और वायु प्रदूषण के विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में छात्र, पर्यावरणविद, और चिकित्सकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक डॉ. संजय कुमार और डॉ. सुरेश गुप्ता थे।

संगोष्ठी के दौरान पर्यावरण संरक्षण के महत्व पर गहन चर्चा की गई। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए हर व्यक्ति को अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी और उसे निभाना होगा। उन्होंने क्षेत्र में हो रहे पेड़ों की अंधाधुंध कटाई को रोकने की जरूरत पर जोर दिया और साथ ही लोगों को पेड़ लगाने के लिए प्रेरित करने की आवश्यकता बताई।

गोष्ठी के अन्य वक्ताओं ने भी पर्यावरण संरक्षण के विभिन्न पहलुओं पर अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम के अंत में छात्रों के लिए आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं का परिणाम घोषित किया गया।

प्रतियोगिता परिणामों की घोषणा करते हुए प्रबंधक राजेश्वर प्रसाद श्रीवास्तव ने बताया कि निबंध प्रतियोगिता में आशीष कुमार प्रथम और सजल यादव द्वितीय स्थान पर रहे। वाद-विवाद प्रतियोगिता में सर्वेश कुमार गुप्ता प्रथम और रानी गुप्ता द्वितीय स्थान पर रहीं। पेंटिंग प्रतियोगिता में आशीष कुमार प्रथम और प्रीति कुमारी द्वितीय स्थान पर रहीं। विजेता छात्रों को प्रशस्ति पत्र और पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर प्रधानाचार्य दीपक कुमार, प्रबंधक राजेश्वर प्रसाद श्रीवास्तव, सौरभ पांडे, रीता यादव, शीतकुमार, इमरान खान, कृपाशंकर तिवारी और राघवेंद्र भाटिया सहित विद्यालय के समस्त स्टाफ मौजूद थे।

Leave a Comment