दो बाइक सवार की टक्कर, एक की मौत चार घायल ।

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

चोपन (सोनभद्र) । स्थानीय थाना अंतर्गत सिंदुरिया रोड पर चोपन से ओबरा जा रहे मोटरसाइकिल पल्सर UP 64 AX 1324 पर सवार तीन व्यक्ति ओमप्रकाश साहनी पुत्र स्वर्गीय वासदेव उम्र करीब 32 वर्ष, दिलीप साहनी पुत्र विनोद साहनी उम्र करीब 23 वर्ष, विक्की पुत्र पप्पू साहनी उम्र करीब 18 वर्ष समस्त

निवासीगण मलाही टोला थाना चोपन जनपद सोनभद्र व जुगैल से चोपन की तरफ आ रहे मोटरसाइकिल पैशन प्रो UP 63 Q 3014 पर दो व्यक्ति सवार रामपति बैगा पुत्र मुन्नी व रामवृक्ष उर्फ पप्पू पुत्र शिव मूरत बैगा उम्र करीब 26 वर्ष समस्त निवासीगण जुगैल टोला पौसीला थाना जुगैल जनपद सोनभद्र की आपस में दोनो बाइक सवार टकरा गए जिससे पल्सर सवार

मोटरसाइकिल पर बैठे ओमप्रकाश साहनी पुत्र स्वर्गीय वासदेव की मौके पर ही मृत्यु हो गई, दिलीप साहनी व विक्की तथा रामपति बैगा व रामवृक्ष उर्फ पप्पू गंभीर रूप से घायल हैं, घायलों को सीएससी चोपन भिजवाया गया व शव का विधिक कार्यवाही कर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया।

Leave a Comment