



अमित मिश्रा
नगर पालिका के 25 वार्ड में हो रही है साफ सफाई के कार्य
सोनभद्र। जिले की एकमात्र आदर्श नगर पालिका सोनभद्र के 25 वार्ड में स्थित नाली व नाले के साफ सफाई को लेकर मंगलवार को नगर पालिका अध्यक्ष रूबी प्रसाद द्वारा निरीक्षण कर संबंधित कर्मचारी व सफाई नायक को दिए खड़े दिशा निर्देश।
वही रूबी प्रसाद ने बताया कि बरसात से पूर्व ही नगर पालिका क्षेत्र के सभी बड़े नाले व नालियों की साफ सफाई बेहतर तरीके से कराकर अवगत कराए। सफाई नायक किसी भी प्रकार से किसी वार्ड में कोई भी नाली या नाला साफ सफाई से वंचित न रहे जिसको लेकर सभी सभासदों को बतलाया गया कि अपने-अपने क्षेत्र के नाली नाला को चेक कर संबंधित जानकारी व्यक्तिगत उन्हें दें। जिससे की बरसात से पूर्व सभी की साफ सफाई हो सके आने वाली बरसात में किसी भी प्रकार से पानी का जमावड़ा ना हो जिसको लेकर युद्ध स्तर पर साफ सफाई कर किया जा रहा है ।
इस मौके पर सभासद मनोज चौबे, सुनील सिंह, राजन गुप्ता , संजय जायसवाल, अमित दुबे, अजय गुप्ता व सफाई नायक आकाश रावत, अनिल आदि मौजूद थे।