Search
Close this search box.

नीट पेपर लीक मामले को लेकर सछास ने किया विरोध प्रदर्शन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

नीट पेपर लीक होने को लेकर छात्रों में आक्रोश

सोनभद्र। समाजवादी छात्र सभा के पदाधिकारी द्वारा आज जिलाधिकारी कार्यालय पर नीट परीक्षा लीक और उसे दोबारा परीक्षा कराए जाने को लेकर विरोध प्रदर्शन करते हुए  राष्ट्रपति को नामित ज्ञापन डीएम प्रतिनिधि को सौप कर आवाज बुलंद किया।

राष्ट्रीय उपाध्यक्ष छात्र सभा ने अमरेश यादव ने बताया कि पूरे देश में डॉक्टरी की पढ़ाई के लिए प्रवेश परीक्षा के रूप में ली जानेवाली नीट  परीक्षा (पूर्व में CPMT/PMT के नाम से प्रचलित) के रिजल्ट में सैकड़ों अभ्यर्थियों के 10 प्रतिशत नंबर आए हैं। इनमें भी एक ही परीक्षा केंद्र से कई लोगों के एक साथ 100 प्रतिशत नंबर आना, एक बड़ी धांधली की ओर संकेत करता है।
भाजपा राज में परीक्षाएं अवैधानिक तरीके से प्रश्न पत्र लीक कराने, छद्‌म लोगों से पेपर दिलवाने, सेंटर की सेटिंग करवाने और रिजल्ट को मैनेज करने जैसे धंधे का रूप लेती जा रही हैं। अधिकतर परीक्षाओं में लगभग एक जैसा ही घपला होना कोई संयोग नहीं हो सकता। इससे देश का युवा व्यवस्था में विश्वास खोने लगा है। युवाओं की हताशा का मतलब है कि भविष्य हताश है। ये भाजपा सरकार की सबसे बड़ी नाकामियों में से एक है।
इस मामले का स्वतः आप संज्ञान लें और इसके लिए दोषी लोगों को सख्त सज़ा देकर, भविष्य में इस प्रकार के दोहराव की किसी भी आशंका को निर्मल करें। ये निंदनीय है जितनी जल्दी सम्भव हो इस परीक्षा को दोबारा कराने का आदेश न्यायालय के माध्यम से दें।
इस मौके पर अरविंद यादव अजय कुमार मुकेश जायसवाल रितेश सिंह,नरेंद्र यादव , नागेंद्र सहित आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Comment

News Express Bharat
57
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

News Express Bharat