अमित मिश्रा
सोनभद्र। सिविल डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ के प्रान्तीय नेतृत्व के आवाहन पर मंगलवार को जिलाधिकारी कार्यालय पर संघ के सदस्यों द्वारा धरना प्रदर्शन करते हुए सिंचाई विभाग के प्रमुख अभियन्ता अखिलेश कुमार सचान का विरोध किया गया। संघ द्वारा आरोप लगाया गया कि सिंचाई विभाग के प्रमुख अभियन्ता द्वारा स्थानान्तरण नीति जो कि शासन द्वारा जारी की गयी थी, के विरूद्ध मनमाने तरीके से सूची बनाकर जूनियर इंजीनियरों का स्थानान्तरण कर प्रताड़ित किया जा रहा है। विभाग के अधिकारियों द्वारा जूनियर इंजीनियरों से द्वैषभाव रखते हुए चरित्रपंजी समय से नहीं लिखी जा रही है, जिसके कारण ए०सी०पी०, पदोन्नति, स्थाईकरण एवं राजपत्रित प्रतिष्ठा इत्यादि सेवा सम्बन्धी प्रकरण वर्षों से लम्बित बने हुए है। बांदा जिले में कार्यरत विकास कुमार, जू०इं० की मध्य प्रदेश राज्य में स्थित मझगाँय नहर कोठी में संदिग्ध मृत्यु हो गयी है, इसकी उच्च स्तरीय जाँच कराकर पीड़ित परिवार को असाधारण पेंशन एवं समस्त जूनियर इंजीनियरों के जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की गयी। उक्त मांगों को लेकर सिंचाई एवं जल संसाधन मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को जिलाधिकारी महोदय के माध्यम से ज्ञापन सौपा गया। संघर्ष कार्यक्रम में इं० राम प्रवेश पाल, इं० राकेश कुमार, इं० विकास तिवारी, इं० सूर्यमणि यादव, इं० राम टहल, इं० आनन्द कुमार, इं० ब्रजेश त्रिपाठी, इं० चन्द्रजीत, इं० मिथिलेश, इं० ज्ञानेश, इं० मुकेश कुमार एवं जिले के समस्त जूनियर इंजीनियर शामिल रहे, संघर्ष कार्यक्रम का संचालन इं० आलोक सिंह (जनपद सचिव) एवं अध्यक्षता इंo संजय विश्वकर्मा (जनपद अध्यक्ष) द्वारा किया गया।