जोंटी बने मैन आफ द मैच,सोमवार को प्रकाश पाली क्लिनिक से भिड़ेगी गढ़वा की टीम
दुद्धी, सोनभद्र। बल्लेबाजी आक्रमण के मेरुदंड जोंटी (77 रन) की विस्फोटक बैटिंग की बदौलत चोपन की टीम ने एचपीसीए राबर्ट्सगंज की टीम को 4 विकेटों से हराकर सेमीफाइनल चक्र में शानदार तरीके से प्रवेश कर लिया। प्रथम क्वाटर फाइनल मैच की जानकारी देते हुए टीसीडी अध्यक्ष सुमित सोनी ने बताया कि मैच का टॉस चोपन के कप्तान प्रभात ने जीता व पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला लिया। एचपीसीए की टीम निर्धारित 20 ओवर में अपने 6 विकेट खोकर 166 रन बनाए। एचपीसीए के बल्लेबाजों में श्रीसंत ने दो छक्के चार चौकों की मदद से 39, सूर्यांश ने दो छक्का दो चौके लगाते हुए नाबाद 35, राघव ने एक छक्का तीन चौकों जड़ते हुए 34 रन, ऋषभ ने 18 व अखिलेश ने नाबाद 13 बनाए। चोपन के गेंदबाजों में शिवम ने दो, मानिक, आकाश व जोंटी ने एक-एक विकेट हासिल किया। दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिए उतरी चोपन की टीम पारी की अंतिम ओवर में अपने 6 विकेट खोकर जीत के निर्धारित लक्ष्य को पूरा कर लिया। चोपन के मध्यक्रम के उपयोगी बल्लेबाज जोंटी ने आक्रामक रूप अख्तियार करते हुए छह छक्का और 7 चौकों की मदद से सर्वाधिक 77 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। इसके अलावा रवि ने चार छक्का और एक चौके की मदद से 34, उद्घाटक बल्लेबाज प्राण पासवान ने तीन चौके की मदद से 15 रन, मानिक 14 व राज ने 11 रनों के योगदान दिया। एचपीसीए के गेंदबाजों में सुभाष व प्रदीप ने दो-दो विकेट तथा सुनील सिंह ने एक विकेट हासिल किया। इस प्रकार चोपन के टीम चार विकेट से मैच जीत कर सेमीफाइनल चक्र में प्रवेश कर लिया। बालिंग करते हुए एक विकेट व बल्लेबाजी में 77 रन बनाने वाले चोपन के खिलाड़ी जोंटी को मैन ऑफ द मैच घोषित करके दुद्धी चौकी प्रभारी एमपी सिंह के हाथों पुरस्कृत किया गया। मैच के अम्पायर अंकुर बच्चन व रजतराज रहे। कमेंट्री जितेंद्र जौहरी, इरफान स्कोरिंग निशांत मोहन और निशु जौहरी ने किया। सोमवार को प्रकाश पाली क्लिनिक सोनभद्र गढ़वा झारखंड से अपना प्रथम चक्र का मैच खेलेगी।