अमित मिश्रा
सोनभद्र। माँ वैष्णो मॉडर्न पब्लिक स्कूल रॉबर्ट्सगंज में क्रिसमस डे समारोह पूरे उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया।
बच्चे जिंगल बेल जिंगल बेल…’ की धुन पर खूब झूमें। सेंटा क्लाज बनकर बच्चों नें एक दूसरों कों तोहफों का दिया । क्योंकि उन्हें पता है कि उनका सेंटा आएगा और उनके लिए खूबसूरत तोहफे लाएगा । इस विशेष अवसर छात्रों और शिक्षकों के लिए समान रूप से प्रेरणा और आनंद का स्रोत बना।
कार्यक्रम में प्रतिभागी छात्रों ने अपनी रचनात्मकता और उत्साह का परिचय देते हुए दर्शकों का मन मोह लिया। श्रृष्टि, मृतुशी, अन्या, जिया, ऋद्धि, नैंसी, दिव्यांश, आयुषी, अर्पिता, अस्तु, आर्या, और श्रेयांश ने रंगारंग प्रस्तुतियों के माध्यम से क्रिसमस के महत्व और उसकी शिक्षाओं को बड़े प्रभावशाली ढंग से प्रदर्शित किया। कार्यक्रम की गरिमा को विद्यालय के प्रधानाचार्य सत्य देव कुमार श्रीवास्तव और प्रबंधक राम शंकर दुबे की उपस्थिति ने और बढ़ा दिया। अपने प्रेरणादायक संबोधन में रमा शंकर दुबे ने कहा कि क्रिसमस न केवल आनंद और उत्सव का पर्व है, बल्कि यह हमें प्रेम, करुणा और एकजुटता का संदेश भी देता है। यह छात्रों के लिए एक ऐसा अवसर है, जो उन्हें अपने जीवन में नैतिक मूल्यों को आत्मसात करने और एक बेहतर समाज की ओर योगदान देने के लिए प्रेरित करता है। प्रधानाचार्य सत्य देव कुमार श्रीवास्तव ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा क्रिसमस जैसे पर्व न केवल हमारे सांस्कृतिक और आध्यात्मिक विकास में सहायक होते हैं, बल्कि ये छात्र जीवन में टीम वर्क, समर्पण और अनुशासन जैसे गुणों को विकसित करने का भी सशक्त माध्यम हैं। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकगण केएन मिश्रा, अमित पटेल, अमरेश पांडेय, विशेष पाठक, ऋचा पांडेय, अर्चना द्विवेदी, पुष्पलता, प्रियंका शुक्ला, निगम और रीति अग्रहरि ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।