मुख्यमंत्री का आगमन कल, विधायक खेल महाकुम्भ के विजेताओं को करेंगे सम्मानित

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

मुख्यमंत्री के संभावित कार्यक्रम में जुटा जिला प्रशासन

जिले के कई विकास कार्यों के लोकार्पण शिलान्यास का है कार्यक्रम

डायट परिसर में होगा आगमन, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर तैयारी शुरू

सोनभद्र(उत्तर प्रदेश)। जनपद में सदर विधायक भूपेश चौबे की पहल पर आयोजित विधायक खेल महाकुम्भ के विजेताओं को पुरस्कार से सम्मानित करने सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आगमन डायट परिसर में होना सम्भावित है,जिसको देखते हुए जिला प्रशासन तैयारियों में जुट गया है।


इस सम्बंध में सदर विधायक भूपेश चौबे ने बताया कि विधायक खेल महाकुम्भ के 09 जनवरी सेमीफाइनल में खिलाड़ियों को सम्मानित करने का कार्यक्रम था लेकिन वह शासकीय कार्यो की बाध्यता के कारण नही आ सके थे लेकिन खिलाड़ियो के उत्साह वर्धन के लिए मुख्यमंत्री ने आने का पूरा आश्वासन दिया था और 16 जनवरी को उनका आगमन होना सम्भावित है। इस दौरान वह जिले में विकास कार्यों के लोकार्पण व शिलान्यास के साथ विभिन्न योजनाओं की समीक्षा भी करेंगे।

वही भाजपा मीडिया प्रभारी अनूप तिवारी ने बताया कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के रूपरेखा की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन व भाजपा के सदर विधायक , जिला अध्यक्ष के साथ बैठक कर तैयारी में जुट गया है। 

वही मुख्यमंत्री का जनपद में आगमन की संभावित सूचना मिलते ही जिला प्रशासन तेजी से तैयारी में जुट गया। बताते चले कि  विधायक खेल महाकुम्भ विगत कई वर्षों से सदर विधायक भूपेश चौबे द्वारा आयोजित कराया जा रहा है। इस बार सदर विधायक ने  मुख्यमंत्री को आमंत्रण पत्र देकर खेल महाकुम्भ में आमंत्रित किया था।  जिसको लेकर चर्चाएं चल रही थी इसी दौरान मंगलवार को मुख्यमंत्री के संभावित कार्यक्रम के आगमन की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन तीव्र गति से सुरक्षा व्यवस्था में लग गया। 

डायट परिसर में मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारी पूर्ण कराने के लिए जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को भी दिशा निर्देश दिए। 

इस दौरान पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा, सीडीओ जागृति अवस्थी, एडीएम सहदेव मिश्रा, डीडीओ शेषनाथ चौहान, डीसी मनरेगा रविन्द्र वीर, समाज कल्याण अधिकारी रमाशंकर यादव सहित अन्य विभागों को अधिकारी मौजूद रहे। 

Leave a Comment

714
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?