नगर में जल भराव की समस्या को लेकर अध्यक्ष ने किया निरीक्षण

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

पानी निकासी समस्या व नाली निर्माण को दिया आश्वासन

जल जमाव को लेकर संबंधित सभासद को दिए दिशा निर्देश

सोनभद्र। जनपद की एकमात्र नगर पालिका परिषद सोनभद्र में जल निकासी की उचित व्यवस्था नही होने के कारण नगर के कई वार्डो में जल भराव की स्थित उत्पन्न हो गयी, जिसको लेकर नगर पालिका अध्यक्ष रूबी प्रसाद द्वारा अंबेडकर नगर वार्ड 15 का औचक निरीक्षण करते हुए पानी निकासी व नाली समस्या को लेकर वार्डवासियों से मुलाकात कर समस्या का निजात दिलाए जाने का दिलाया भरोसा।


वही अध्यक्ष रूबी प्रसाद ने बताया कि अंबेडकर नगर वार्ड 15 के कुछ हिस्सों में पानी का भराव ज्यादा हो गया था जिसकी सूचना हमको प्रवासियों द्वारा प्राप्त हुई जिस पर मौके पर पहुंचकर तत्काल वैकल्पिक व्यवस्था के माध्यम से पानी निकासी का कार्य कराया जा रहा है।

वही सभासद को निर्देशित किया गया है कि प्रस्ताव बनाकर बोर्ड के बैठक में सम्मिलित करें और नाली निर्माण संबंधित समुचित व्यवस्था उपलब्ध कराई जाए जिससे कि नगर वासियों को कोई दिक्कतों का सामना न करना पड़े।

वहीं अध्यक्ष ने बताया कि जनमानस की समस्या को लेकर गंभीरता दिखाते हुए सभी वार्ड के सभासदों को भी निर्देशित किया गया है कि सड़क व नाली की समस्या के साथ-साथ जल भराव के समस्याओं पर भी विशेष ध्यान दें। जल जमाव के निकासी को लेकर तत्काल प्रभाव से वैकल्पिक व्यवस्था कराकर कार्य करें और संबंधित जगह व स्थान चिन्हित करें जिससे की बरसात के खत्म होने के बाद संबंधित चिन्हित स्थान पर विकास कार्य किया जा सके ताकि भविष्य में किसी प्रकार से जल भराव के कारण किसी परिवार का घर या बस्ती न डूबे।

इस मौके पर पूर्व नगर अध्यक्ष संजय जयसवाल ,आशीष केसरी, अजीत सिंह,सुजीत कुमार, गुड़िया त्रिपाठी, सहित आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Comment