Search
Close this search box.

सीडीओ ने नवरात्रि में कन्या पूजन कर दी पठन पाठन सामग्री

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

सोनभद्र। “अनंता“ (प्रेरक महिलाओं तथा बालिकाओं की पहचान व सम्मान) आश्रम पद्धति विघालय उरमौरा की बालिकाओं द्वारा कला प्रतियोगिता, राबर्टसगंज ब्लॉक की 05 गर्भवती महिलाओं की गोद भराई का कार्यक्रम, 30 बालिकाओं को कन्या पूजन का कार्यक्रम, 03 महिलाओं को समाज में अपनी पहचान बनाने वाली महिलाओं को सम्मानित करना एंव तिरंदाजी में राज्य एंव राष्ट्र स्तर पर चयनित 17 बालिकाओं को मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी ,ब्लाक प्रमुख राबर्ट्सगंज अजीत रावत,जिला पंचायत राज अधिकरी नमिता शरण,जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी,उप निदेशक महिला कल्याण,खण्ड विकास अधिकारी व अन्य अधिकारीगणों द्वारा सम्मानित किया गया। उक्त अवसर विकास खण्ड राबर्ट्सगंज के समस्त कार्मिक एंव जिला प्रोबेशन कार्यालय की समस्त इकायों (जिला बाल संरक्षण इकाई,वन स्टाप सेन्टर,चाइल्ड हेल्प लाइन) से समस्त कार्मिक उपस्थित रहें।

Leave a Comment

News Express Bharat
184
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

News Express Bharat