जन समस्याओं का करे निस्तारण-सीडीओ

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

दुद्धी(सोनभद्र): सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए मुख्य विकास अधिकारी जागृती अवस्थी ने आम जन की समस्याओ का गुणवत्ता पूर्ण निस्तारित करे। इसमें किसी तरह की कोताही बर्दाश्त नही की जाएगी। उन्होंने  जनसुनवाई के दौरान सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि निस्तारण में लापरवाही कत्तई बर्दाश्त नही की जाएगी। लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रार्थना पत्रों का निस्तारण मौके पर जाकर, संबंधित पक्षों को सुनने के बाद ही करें। पक्षपात की शिकायत एवं पुष्टि होने पर संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने लंबित प्रार्थना पत्रों का समयबद्ध तरीके से गुणवत्ता परक निस्तारण के निर्देश दिये। इस दौरान प्रकरणों में राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर समयबद्ध और गुणवत्तापूर्वक निस्तारण करने के निर्देश दिए गये। सम्पूर्ण समाधान दिवस पर एसडीएम निखिल यादव, तहसीलदार ज्ञानेंद्र यादव, सीओ दुद्धी प्रदीप सिंह चन्देल, पिपरी सीओ अमित सिंह, बीडीओ दुद्धी रामविशाल चौरसिया सहित अन्य अधिकारी/कर्माचारीगण मौजूद रहे।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में सीडीओ सोनभद्र को ज्ञापन सौंपते हुए सिविल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष विष्णुकांत तिवारी सचिव राजेन्द्र प्रसाद रामलोचन तिवारी सहित दर्जनों अधिवक्ताओं ने तहसीलदार के सभी न्यायालयों सहित लेखपालों में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर जानकारी देते हुए उचित कार्यवाही की मांग किया। सीडीओ सोनभद्र ने उपजिलाधिकारी दुद्धी को जांच के निर्देश दिए।

Leave a Comment

644
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?