अमित मिश्रा
शक्तिनगर (सोनभद्र)। अनपरा पुलिस नें मोटर मालिक की तहरीर पर ट्रॉली चोरी के मामले में केस दर्ज कर जाँच शुरू कर दिया है। दुद्धि निवासी रविंद्र जायसवाल नें पुलिस कों दिए तहरीर में आरोप लगाया की 29 अक्टूबर की रात्रि में सीधावा में जायसवाल जनरल स्टोर के समीप खड़ी ट्रॉली किसी अनजान व्यक्ति नें चोरी कर लिया ।काफी खोजबीन किया लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।पुलिस मामले की जाँच में जुटी है।