



विक्रान्त
अधिशाषी अभियंता ने दर्ज कराया डुमरियागंज थाना में एफआईआर
सिद्धार्थनगर(उत्तर प्रदेश)। जनपद में गबन के आरोप में विद्युत विभाग के निलंबित टेक्नीशियन मनोज कुमार के विरुद्ध डुमरियागंज थाने में विभाग द्वारा मुकदमा पंजीकृत कराया गया है। मनोज कुमार पर विद्युत वितरण उपखंड प्रथम डुमरियागंज में आने वाले 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र डुमरियागंज ग्रामीण पर टेक्नीशियन पद पर तैनाती के दौरान साठ लाख से अधिक रुपये के गबन करने का मामला सामने आया है। जिसको लेकर अधिशाषी अभियंता संतोष कुमार त्रिपाठी की तहरीर पर डुमरियागंज थाने में मुकदमा पंजीकृत कराया गया है। मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है।
टेक्नीशियन मनोज कुमार पर आरोप है कि उनके द्वारा चार अप्रैल 2023 तक वसूली गई धनराशि में साठ लाख रुपये से अधिक विभाग में नही जमा किया गया। इस मामले में उनको पहले से निलंबित किया जा चुका है और धनराशि न जमा करने पर अब उनके विरूद्ध एफआईआर कराई गई है।
इस मामले में अधिशासी अभियंता संतोष त्रिपाठी ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि विद्युत वितरण उपखण्ड-प्रथम डुमरियागंज के अधीन 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र डुमरियागंज ग्रामीण पर मनोज कुमार टेक्नीशियन के द्वारा चार अप्रैल 2023 तक विद्युत बिल आनलाइन राजस्व वसूली का कार्य किया गया। निगम द्वारा उनको स्वतंत्र आईडी/पासवर्ड दी गई थी।
उन्होंने बताया कि मनोज कुमार द्वारा किए गए राजस्व संग्रह और खंड के राजस्व बैंक खाते में जमा कराई गयी। संग्रहित धनराशि के मिलान से पता चला कि माह अप्रैल 2022 से अप्रैल 2023 तक के दौरान कुल 08 करोड 41 लाख 70 हजार 218 रुपए वसूले गए जबकि 07 करोड़ 81 लाख 54 हजार 792 रुपये 33 पैसे इस खंड के राजस्व खाते में जमा किए गए शेष 60 लाख 15 हजार 425 रुपये 57 पैसे को इस खंड के राजस्व खाते में नही जमा किया गया है।
उन्होंने बताया इस मामले में उनको निलंबित कर बकाया धनराशि जमा करने के लिए कहा गया था लेकिन अब तक उनके द्वारा यह बकाया धनराशि नहीं जमा की गई है। जिसको संज्ञान में लेते हुए उनके द्वारा डुमरियागंज थाने में लिखित तहरीर देकर उनके विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कराया गया है। मुकदमा पंजीकृत होने के बाद डुमरियागंज की पुलिस इस मामले के जांच पड़ताल में जुट गई है।