



विष्णु अग्रहरी
दुद्धी (सोनभद्र) । डूमरडीहा गांव में सोमवार की रात भूमि विवाद ने उग्र रूप ले लिया जब विपक्षी पक्ष ने जेसीबी मशीन से एक कच्चे मकान को ढहा दिया। बताया जा रहा है कि यह विवाद बीते कई महीनों से दो पक्षों के बीच चला आ रहा था।
घटना के वक्त पीड़िता सुभद्रा देवी पत्नी भिखारीलाल के कच्चे मकान को विपक्षी पक्ष ने अपना भूमि अंश बताकर जेसीबी से तोड़ दिया। मामले को लेकर सुभद्रा देवी ने डूमरडीहा गांव के शोभनाथ, जीवनाथ, शिवनाथ, रामनाथ (पुत्रगण स्व. रामबेलास), राजेश (पुत्र शोभनाथ), जय प्रकाश (पुत्र रामनाथ), तथा चंदन (पुत्र शिवनाथ) के विरुद्ध नामजद तहरीर दी है।
तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। कोतवाली के उपनिरीक्षक राधेश्याम खरवार ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही तत्काल प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है और दोनों पक्षों से पूछताछ जारी है। गांव में इस घटना के बाद तनाव का माहौल बना हुआ है।