कोटेदार के खिलाफ कार्डधारकों ने किया पंचायत कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

मई व जून माह में 50 से 60 कार्डधारकों से लगवाया अंगूठा, नही दिया गल्ला

सोनभद्र। केन्द्र सरकार राशन वितरण में पारदर्शिता बनाने के लिए डिजिटल तकनीकी अपना रही है तो वही कोटेदार है कि सुधरने का नाम ही नही ले रहे है। सदर विकास खण्ड के ग्राम पंचायत ऊंचडीह के ग्राम पंचायत सचिवालय पर कार्ड धारकों ने कोटेदार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। वही ग्राम प्रधान से मिलकर इसकी शिकायत किया पिछले दो महीने से लगातार कोटेदार द्वारा ग्रामीणों को समय से खाद्यान्न उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है और जाने पर फर्जी अंगूठा लगा करके बोला जाता है कि बाद में आएगा तो मिलेगा।

इस पर ग्रामीणों ने आज ग्राम प्रधान के कार्यालय पर आकर प्रदर्शन किया। पिछले माह मई व जून में लगभग 50 से 60 कार्ड धारकों का फर्जी अंगूठा लगवा करके कोटेदार वापस कर दिया और बाद में आने को बोलकर दुकान छोड़कर भाग जाता है। जिसकी शिकायत आज ग्राम प्रधान ने लिखित तौर पर जिला पूर्ति अधिकारी को जाकर के दर्ज कराया।

विरोध प्रदर्शन करने वालों में शकीला देवी, सलीम अली, हामिदन , शांति देवी, सुशीला देवी, दुर्गावती देवी, रामगती, रमाशंकर, फिरोज अली, सीमा, गोपाल , पचुई , धर्मावती देवी , अर्जुन, सुनील कुमार आदि लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया।

Leave a Comment

543
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।