Search
Close this search box.

सातो दिन तक कथा सुनने से जीवन मुक्ति प्राप्त होती है:श्री हरिदास महाराज

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

सोनभद्र(उत्तर प्रदेश)। जनपद में विकास खण्ड चतरा के अमिलियां गांव में चल रहे श्रीमद्भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ के तीसरे दिन प्रातः से ही भक्तों का जन शैलाब यज्ञ परिक्रमा करने के लिए कतार में लगा रहा। इसी दौरान ऋषिकेश से पधारे संत श्री हरिदास महाराज के द्वारा बताया गया कि अमृत कथा के दौरान सुकदेव भगवान नें राजा परीक्षित को 7दिन तक कथा सुनाई।

उन्होंने यह भी बताया कि सप्ताह के मात्र सात दिन ही होते हैं, सातों दिन कथा सुनने से जीवन मुक्ति की प्राप्ति होती है।ईश्वर भक्ति से ही जीवन मुक्ति मिलती है।श्रद्धा और समर्पण मात्र से ईश्वर की प्राप्ति होती है।

इसी दौरान भगवान शिव और मां पार्वती के विवाह महोत्सव मनोहारी झांकी श्री बृन्दावन से आये कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किया गया ।कथा में दूर दूर से आये भक्तजन कथा सुनकर भक्ति रूपी गंगा में भाव विभोर रहे।यज्ञ के आचार्य पृथ्वीनाथ शुक्ल , आचार्य बेचू राम चौबे,आचार्य अमरेश चंद मिश्र,आचार्य यज्ञनारायण द्विवेदी व अन्य के द्वारा विधि विधान से पारायण पाठ व यज्ञ किया गया ।

यज्ञ के आयोजक अवधेश नारायण शुक्ल के द्वारा यज्ञ में आये भक्तों का अभिनन्दन व्यक्त कर 10 नवम्बर तक प्रतिदिन चल रहे 2 बजे दोपहर से शाम 5 बजे तक चल रहे अमृतकथा को श्रवण करने हेतु निवेदन किया।

कथा में बेचन देव पाण्डेय,पंडित कृष्णकांत देव पाण्डेय,लालजी ओझा, पारस मिश्रा,विनोद मिश्र, अनिल मिश्र, आनंद ओझा, रामानुज धर दूबे,मिथिलेश पाण्डेय, पवन शुक्ल, भानु प्रकाश शुक्ल आदि भक्तगण यज्ञ में समर्पित भाव से लगे रहे।

Leave a Comment

362
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

News Express Bharat