72 करोड़ 54 रुपये का बजट को मिली स्वीकृत

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

जिला पंचायत सभागार में आयोजित की गई बोर्ड की बैठक

सोनभद्र(उत्तर प्रदेश)। जनपद के ग्रामीण क्षेत्रो में विकास की गंगा बहाने के लिए जिला पंचायत ने अपनी बोर्ड की बैठक में लगभग 72 करोड़ रुपये का बजट पास किया है। इस बैठक में जिला पंचायत सदस्यों ने अपने -अपने क्षत्रो की समस्याओं को रखा।

यह बैठक जिला पंचायत अध्यक्ष राधिका पटेल एवं एमएलसी विनीत सिंह ,सपा सांसद छोटेलाल खरवार, सीडीओ जागृति अवस्थी एवं जिला सदस्यों के मौजूदगी में बैठक शुरू की गई। जिसमें सरकार द्वारा तमाम योजनाओं को धरातल पर लाने के लिए वित्तीय वर्ष में किए गए विकास कार्यों एवं आगामी वर्ष के विकास कार्यों को लेकर प्रस्ताव रखा गया।

जिसमें गत बैठक 22 जून को हुई बैठक की कार्यवाही की पुष्टि कराया गया। इसके साथ ही विभिन्न विभागों की प्रगति पर चर्चा की गई,जिला पंचायत का पुनरीक्षित बजट वित्तीय वर्ष 2024-25 के स्वीकृति पर सदस्यों ने चर्चा किया। जिला पंचायत के मूल आय-व्यय बजद वित्तीय वर्ष 2025-26 के स्वीकृति पर चर्चा एवं पंचम राज्य वित्त आयोग के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2025-26 में प्राप्त होने वाली धनराशि के सापेक्ष कार्य योजना की स्वीकृति पर विचार विमर्श हुआ।

पन्द्रहवाँ वित्त आयोग के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2025-26 में प्राप्त होने वाली धनराशि के सापेक्ष कार्य योजना की स्वीकृति तो वही जिला पंचायत के सम्पत्ति एवं कर प्रस्तावना सूची वित्तीय वर्ष 2024-25 की स्वीकृति पर चर्चा किया गया। वही खनिज परिवहन शुल्क उपविधि में संशोधन को लेकर लम्बा विचार विमर्श हुआ। इसके साथ ही अध्यक्ष की अनुमति से अन्य प्रस्ताव रखे गए। वही अध्यक्ष ने बताया कि बैठक में पुनरक्षित बजट वित्तीय वर्ष 2024 25 का 72 करोड़ 54 लाख रुपये लगभग रखा गया है।

इस मौके पर जय प्रकाश पाण्डेय, अनिल यादव, सुनील कुमार गोंड, डीसी मनरेगा, बीएसए,समाज कल्याण अधिकारी, डीपीआरओ सहित अन्य विभाग के अधिकारी एन प्रतिनिधि मौजूद रहे।

Leave a Comment

715
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?