



अमित मिश्रा
सोनभद्र। राबर्ट्सगंज में त्रिविध पावनी वैशाख पूर्णिमा के दिन 12 मई को होने वाले महामानव भगवान बुद्ध की जयन्ती के पावन पर्व की तैयारी बैठक अरुण कुमार मौर्य की अध्यक्षता में की गयी।
वैशाख पूर्णिमा के दिन ही महाकारुणिक भगवान बुद्ध का जन्म व ज्ञान प्राप्ति तथा महापरिनिर्वाण की प्राप्ति हुई थी , इसलिए बुद्ध पूर्णिमा के महान पर्व पर तथागत बुद्ध विहार नजदीक रेलवे क्रॉसिंग राबर्ट्सगंज सोनभद्र पर भव्य कार्यक्रम आयोजित है जिसकी तैयारी के लिए आज दूसरी बैठक की गई बैठक में निर्णय लिया गया कि सुबह 8:00 बजे बुद्ध विहार से प्रभात फेरी/ शांति सदभावना शोभा यात्रा नगर के मुख्य मार्ग से होते हुए मुख्य चौराहा से धर्मशाला चौराहा फिर चंडी होटल से बाजार से होते हुए बढ़ौली चौराहा से मिशन अस्पताल तक फिर मिशन अस्पताल से वापस होकर बढ़ौली चौराहा से कचहरी होते हुए महिला थाना से पुनः बुद्ध विहार पर यात्रा पहुंचेगी। जहां भगवान बुद्ध के विचारों पर आधारित एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया है जिसमें श्रेष्ठ विद्वान अपने-अपने विचार व्यक्त करेंगे, उपस्थिति लोगो ने कार्यक्रम में कार्य विभाजन कर अलग-अलग जिम्मेदारी अलग – अलग लोगो को सौंपी गयी। संचालन उमेश कुशवाहा ने किया।
इस अवसर पर चंद्रेश मौर्य, दया रेडियो वीरेंद्र मौर्य रमेश गुप्ता, रमेश मौर्य, सुनील मौर्य, शुभम सिंह, अनुज कुमार सिंह, अनिल कुमार सिंह, रविन्द्र, अनिरूद्ध मौर्य इत्यादि लोग उपस्थित रहे।