



अमित मिश्रा
बभनी (सोनभद्र) । स्थानीय थाना क्षेत्र की सीमा पर बीती रात एक युवक पर आधा दर्जन की संख्या में युवाओं ने हमला कर बुरी तरह से घायल कर दिया।जंगल में उसे मरा हुआ समझ कर छोड़कर हमलावर भाग खड़े हुए।परिजनों और पुलिस की मदद से युवक को म्योरपुर सीएचसी में भर्ती किया गया, जहां से उसे ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है।म्योरपुर थाना क्षेत्र के देवरी गांव निवासी उमेश (30 वर्ष) पुत्र रामधनी गुप्ता पर नधिरा गांव के जंगल में शुक्रवार की रात को जानलेवा हमला किया गया।घायल युवक देवरी गांव से प्रतिदिन बभनी थाना क्षेत्र के महुअरिया मोड पर अपनी दुकान खोलने जाता था और शाम को वापस घर आ जाता था।शुक्रवार को भी वह प्रतिदिन की भांति दुकान बंद कर शाम को आ रहा था।इस दौरान बभनी मोड़ से पीछा करते आए दो कार सवार 8-10 युवकों ने उसकी बुरी तरह पिटाई की।जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।घटना के संबंध में घायल युवक के पिता रामधनी गुप्ता ने बताया कि उनका पुत्र उमेश कुमार प्रतिदिन देवरी से दुकान खोलने बभनी थाना क्षेत्र के महुअरिया मोड जाता था, शुक्रवार को भी वह प्रतिदिन की भांति शाम लगभग सात बजे दुकान बंद करके वापस आ रहा था।इस दौरान नधिरा के जंगल में पहुंचने पर पहले उसके बाइक को कार से धक्का मारकर गिराया गया।कहा जब वह नीचे गिर गया तो दोनों कार में सवार 8-10 युवक नीचे उतर आए और उसको खींचकर जंगल मे ले गए, जहां उसकी हाकी और लाठी डंडे से बुरी तरह पिटाई की गई।किसी तरह घटना की सूचना जब घर वालों को हुई तो वह भाग कर घटनास्थल पर पहुंचे और वहां से उसे म्योरपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच गए।घायल युवक की स्थिति गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उसे वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया।चिकित्सकों ने बताया कि युवक का एक हाथ टूटा हुआ है और उसके सिर में भी बहुत गंभीर चोट है।परिजन उसे लेकर ट्रामा सेंटर के लिए रवाना हो गए।उधर म्योरपुर प्रभारी निरीक्षक हेमंत सिंह ने बताया कि घटना बभनी थाना क्षेत्र की है।जिसकी जानकारी थाना पुलिस को दे दी गई है। प्रभारी निरीक्षक बभनी ने बताया कि घटना में पीड़ित द्वारा अभी तक कोई प्रार्थना पत्र नहीं दिया गया है फिलहाल मामले की जांच किया जा रहा है।