ब्लाकस्तरीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का हुआ आयोजन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

नवीन कुमार

कोन(सोनभद्र)। जनपद में बेसिक शिक्षा विभाग एवं समग्र शिक्षा अभियान के तत्वावधान में विकास खण्ड कोन के ग्राम प्रधान, स्थानीय प्राधिकारी एवं प्रधानाध्यापक का एक दिवसीय संगोष्ठी तथा उन्मुखीकरण कार्यशाला आयोजित की गई।

कार्यक्रम का शुभारंभ खण्ड शिक्षा अधिकारी लोकेश कुमार मिश्रा व ग्राम प्रधान संघ के जिलाध्यक्ष ग्राम प्रधान लक्ष्मी जायसवाल एवं सहायक विकास अधिकारी ( पंचायत ) द्वारा मां वीणा वादिनि के छवि के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलन एवं माल्यार्पण कर के किया गया।वही खण्ड शिक्षा अधिकारी लोकेश कुमार मिश्रा द्वारा माल्यार्पण कर बैज अलंकृत कर स्वागत किया गया। सभी उपस्थित ग्राम प्रधान गण का एकेडमिक टीम द्वारा माल्यार्पण एवं बैज अलंकृत करके किया गया।


व्याख्यान बिंदुओं में मुख्यत डीबीटी, शारदा कार्यक्रम, विद्यालय प्रबंध समिति, ऑपरेशन कायाकल्प , निपुण भारत मिशन तथा बालिका शिक्षा पर प्रकाश डाला गया।

Leave a Comment

539
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।