



सी एस पाण्डेय
हर बच्चे का हो नामांकन, स्कूल चलो नाम लिखाओ के लगाए नारे
बभनी (सोनभद्र) । विकास खण्ड बभनी के करकच्छी न्याय पंचायत के प्राथमिक व कम्पोजिट विद्यालयों ने संयुक्त रूप से स्कूल चलो अभियान की रैली निकाली।और अभिभावकों को बच्चों का नाम विद्यालय मे लिखने के लिए प्रेरित किया।

गुरूवार करकच्छी न्याय पंचायत के कम्पोजिट विद्यालय बरवाटोला,प्राथमिक विद्यालय नवाटोला तृतीय, कंपोजिट विद्यालय अधौरा के बच्चों ने स्कूल चलो अभियान के रैली निकाली।रैली का उद्घाटन खण्ड शिक्षा अधिकारी प्रेम शंकर राम ने हरी झंडी दिखाकर किया।रैली कम्पोजिट विद्यालय बरवाटोला से होते हुए गांव कस्बे में भ्रमण किया इस दौरान खंड शिक्षा अधिकारी प्रेम शंकर राम ने घर घर जाकर बच्चों के नामांकन की स्थिति जानी औश्र अभिभावकों को विद्यालय जाकर बच्चों को नाम लिखाने के लिए प्रेरित किया।बच्चों ने स्कूल चलो नाम लिखाओ,हर बच्चे का हो नामांकन,लड़का लड़की एक समान शिक्षा सबका अधिकार,आधी रोटी खाएंगे स्कूल जरूर जायेंगे के नारे भी लगाए।रैली में विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक व छात्र छात्राएं सामिल रही।रैली में करकच्छी न्याय पंचायत के शिक्षक श्यामलाल , मो. आरिफ,बालकिशुन,प्रमोद, वासुदेव यादव,शकीर अख्तर, अनिल कुमार,मो अनीस,सुग्रीव व कृष्ण कुमार सिंह सामिल रहे।