Search
Close this search box.

भाजपा ने पुर्व मंत्री धर्मराज निषाद को कटेहरी सीट बनाया उम्मीदवार ।

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अम्बेडकर नगर (उत्तर प्रदेश)। भारतीय जनता पार्टी ने कटेहरी विधानसभा सीट क़े उपचुनाव मे अपना प्रत्यासी उतार दिया है। भाजपा ने पुर्व मंत्री धर्मराज निषाद को अपना उम्मीदवार बनाया है। धर्मराज निषाद इससे पहले तीन बार कटेहरी विधानसभा से विधायक रह चुके हैं।

भजापा से प्रत्यासी बनाये गये धर्मराज निषाद 1996 मे पहली बार बसपा क़े टिकट पर कटेंहरी विधानसभा से विधायक बने। वह 2002 मे बसपा क़े टिकट पर चुनाव लड़कर फिर विधायक बने। 2007 मे ज़ब वह तीसरी बाद विधायक बने तो मायावती नें उन्हें मत्री बना दिया। धर्मराज निषाद 2007 से 2012 तक बसपा सरकार मे मंत्री बने रहे । 2012 मे बसपा नें उनकी सीट बदलकर जौनपुर क़े शाहगंज विधानसभा सीट से चुनाव लड़ाया तो उस चुनाव मे वह हार गये । 2022 विधानसभा चुनाव से ठीक पहले पुर्व मंत्री धर्मराज निषाद बसपा छोड़ भाजपा का दामन थाम लिया । भाजपा नें 2022 मे अकबरपुर विधानसभा सीट पर दांव खेल कर प्रत्यासी बनाया और चुनाव लड़ाया लेकिन धर्मराज निषाद चुनाव हार गये, वही एक बार फिर भाजपा धर्मराज निषाद पर विश्वास जताते हुये कटेंहरी विधानसभा से प्रत्याशी घोषित कर चुनाव लड़ा रही है।

Leave a Comment

News Express Bharat
242
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

News Express Bharat