बाइक सवार युवक नहर में गिरा, डूबने से मौत

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

○ पन्नूगंज थाना क्षेत्र का मामला

सोनभद्र। पन्नूगंज थाना क्षेत्र के सिलहट नहर में बीती रात एक अनियंत्रित बाइक सवार नहर में गिर गया, जिससे डूबने से उसकी मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार, जोखन (30) पुत्र जगनारायण, निवासी सिकरियाकला, रामगढ़, कल शाम किसी काम से बाइक लेकर निकले थे। करीब शाम 7 बजे नेवारी पुल के पास उनकी बाइक अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी, जिससे वह डूब गए।

घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा और मृतक के परिजनों को सूचित किया।

परिजनों के अनुसार, मृतक जोखन चार महीने पहले राजस्थान से काम छोड़कर घर लौटे थे और वर्तमान में बेरोजगार थे। मृतक अपने पीछे तीन बेटियां और एक बेटा छोड़ गए हैं। पत्नी पुष्पा देवी का रो-रोकर बुरा हाल है।

पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Leave a Comment

715
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?