राजन
मिर्जापुर(यूपी)। जनपद में मड़िहान थाना क्षेत्र के वन रेंज आफिस के पास रविवार की सुबह साढ़े आठ बजे अनियंत्रित होकर बाइक सवार ट्रैक्टर की ट्राली में घुसने से बाइक सवार दादा पोता व बहु गिरकर गंभीर रूप से चोटिल हो गए राहगीरो की मदद से तीनो घायलो को सीएचसी मड़िहान भेजवाया गया जहाँ चिकित्सको ने देखते ही मृत घोषित कर दिया मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया सूचना पर पहुची पुलिस शव का पंचानन कर आगे की कार्रवाई में जुटी।
थाना प्रभारी ने बताया की मटिहानी गांव निवासी मुख्तार अली 50 वर्ष अपने पोते 5 वर्षीय बाबू व पुत्र वधु रुबीना को बाइक से लेकर रविवार की सुबह शाहपुर बरजी रिश्तेदार के यहां निमंत्रण में शरीक होने जा रहे थे। मड़िहान कस्बा स्थित वन रेंज के पास पहुंचे थे कि ट्रैक्टर से ओवरटेक करते समय सामने से आ रहे वाहन से बचने के चक्कर में ट्राली में बाइक समेत घुस गया। जिससे बाइक सवार तीनो सड़क पर गिरकर तड़पने लगे। वही मौका पाकर ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया।
क्षेत्रीय भ्रमण से लौट रही मड़िहान पुलिस ने तीनों घायलों को सीएचसी मड़िहान लेकर पहुंची जहां चिकित्सकों ने मुख्तार व बाबू को मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया। वही अस्पताल से भेजे गए मेमो पर पुलिस शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर अग्रिम कार्रवाई में जुट गयी।
मृतक मुख्तार को पांच पुत्र तीन पुत्री है, मृतक बाबू अपने पिता अयूब उर्फ खाझे का पुत्र था दो भाइयों व एक बहन में सबसे बड़ा था। इस संदर्भ में थाना प्रभारी ने बताया की मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। जबकि ट्रैक्टर व चालक की तलाश की जा रही है।