ट्रेलर ट्रक के धक्के से बाइक सवार दम्पत्ति घायल, मेडकिल कालेज रेफर

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

सीएस पाण्डेय

बभनी(सोनभद्र/उत्तर प्रदेश)। स्थानीय थाना क्षेत्र के बभनी अम्बिकापुर मार्ग पर ट्रेलर ने बाइक सवार दम्पत्ति को टक्कर मार दी जिससे दोनों पति-पत्नी गम्भीर रूप से घायल हो गए।घायलों को बभनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।

बभनी अम्बिकापुर मार्ग पर बारह बजे करीब चकबदरीसानी गांव से दम्पति बाइक से बभनी बाजार किसानी के लिए बीज लेने आ रहे थे कि मधुघुटरा के समीप समीप तेज रफ्तार ट्रेलर की चपेट मे आ गये। जिससे 45 वर्षीय सोना बच्चा पुत्र हरिनारायण 45 वर्ष और मीना देवी 42 वर्ष गम्भीर रूप से घायल हो गए।

घटना के बाद बाइक रौंदते हुए ट्रेलर चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया। ग्रामीणों ने पी आरबी पर सूचना दी । हालांकि गाड़ी घायलों को ग्रामीणों की मदद से बभनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।जहां चिकित्सकों ने उपचार के बाद रेफर कर दिया।

Leave a Comment

1134
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?