विशाल गुप्ता
बीजपुर (सोनभद्र):बीजपुर थाना क्षेत्र के बकरिहवा-नधिरा मार्ग पर शुक्रवार की शाम राखड़ लदी सड़क किनारे खड़ी हाइवा में एक तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर घुस गई। इस हादसे बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को मौके पर पहुंची पुलिस ने एनटीपीसी धन्वंतरि चिकित्सालय में उपचार हेतु भेजा है।
जानकारी के अनुसार बभनी थाना क्षेत्र के सहगोडा गांव निवासी बागराज पुत्र अज्ञात (50) बभनी से बीजपुर आया था। शाम को वापस अपने गांव लौटते समय बीच रास्ते मे हादसे का शिकार होकर अस्पताल पहुंच गया। घटना के बाद हाइवा लेकर मौके से चालक फरार हो गया। पुलिस हाइवा का पता लगाने में जुटी हुई है ।