



अभिषेक
बाइक खराब होने पर पत्नी और बच्चो को बस से भेजा घर
मिर्जापुर(उत्तर प्रदेश)। जनपद में राजगढ़-चुनार मार्ग पर राजगढ़ थाना क्षेत्र के इंदिरा नगर गांव के पास सड़क किनारे खड़ी ईट लदी ट्रैक्टर- ट्राली में पीछे से टकरा जाने से बाइक सवार युवक की मौत हो गयी। वही स्थानीय लोगो की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में विधिक कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्म के लिए भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सुरेश कुमार 28 वर्ष निवासी भैसवार थाना घोरावल जिला सोनभद्र आज अपनी पत्नी अंजू देवी व बच्चों के साथ बाइक से चुनार स्थित जय गुरुदेव आश्रम में आयोजित कार्यक्रम में गया हुआ था। कार्यक्रम समाप्त होने के बाद वह परिवार के साथ घर वापस लौट रहा था कि बीच रास्ते के बाइक में तकनीकी खराबी आ गयी तो उसने पत्नी और बच्चो को बस से घर भेज दिया। इसके बाद बाइक की मरम्मत करा घर वापस जा रहा था की राजगढ़ थाना क्षेत्र के इंदिरानगर गांव के पास सड़क किनारे ईटा लोडकर खड़ी ट्रैक्टर-ट्राली में पीछे से जाकर टकरा गया,जिससे गंभीर रूप से जख्मी हो गया।
वही मौके पर आसपास के लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई और इसकी सूचना पर पुलिस को दिया तो एंबुलेंस द्वारा घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ में भर्ती कराया जहां चिकित्सक ने परीक्षण कर घायल सुरेश को मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने मौके से ईंट लोड ट्रैक्टर ट्राली और क्षतिग्रस्त बाइक को कब्जे में लेकर राजगढ़ थाना ले आयी। वही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
इस घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। परिवार वालो ने बताया कि मृतक की दो पुत्री व पुत्र रुद्र है।
इस सम्बन्ध में राजगढ़ थानाध्यक्ष महेन्द्र पटेल ने बताया कि ईंट लदे ट्रैक्टर-ट्राली में टकराने से बाइक सवार युवक की मौत हो गयी हैं। ट्रैक्टर ट्राली को कब्जे में ले लिया गया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।