बीएचयू के छात्र-छात्राओं ने एडवेंचर एक्टिविटीज का उठाया लुफ्त

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

सोन एडवेंचर ने काशी हिन्दू विश्व विद्यालय से आए छात्र, छत्राओ एवं प्राध्यापकों को कराया एडवेंचर एक्टिविटीज

सोनभद्र। काशी हिन्दू विश्व विद्यालय के बरकछा स्थित साउथ कैम्पस से आए टूरिज्म विभाग के 45 छात्र – छत्राओ एवं प्राध्यापकों को सोन एडवेंचर की टीम ने घनघोर बारिश में एडवेंचर एक्टिविटीज का लुत्फ उठवाया। बीएचयू साउथ कैम्पस की टीम ने धंधरौल डैम से लगभग सुबह 10 बजे ट्रैकिंग की शुरुआत की और जंगल, पहाड़ होते हुए लगभग 6 किमी की ट्रैकिंग किया। ट्रैकिंग के दौरान रीवर क्रासिंग, केव्स ट्रैवलिंग, वाटरफाल, नेचर वाचिंग , बर्ड वाचिंग, स्टोरी टेलिंग और बोल्डरिंग जैसे साहसिक गतिविधियों का आनंद उठाया। लंच के बाद जिप लाइन का आनंद उठाया और शाम 5:30 बजे मिठे यादगार के साथ पूरी टीम वापस साउथ कैम्पस के लिए रवाना हो गयी।


सोन एडवेंचर के डायरेक्टर ने बताया कि इस एडवेंचर टूर के लिए काशी हिन्दू विश्वविद्यालय से इन छात्र छात्राओं को एडवेंचर एक्टिविटीज कराने हेतु सोन एडवेंचर को ईमेल के माध्यम से पत्र प्राप्त हुआ था।

डायरेक्टर नीरज द्विवेदी ने बताया कि इसके पूर्व भी काशी हिन्दू विश्वविद्यालय से कई अलग – अलग विभागों से छात्र छात्राओं एवं प्राध्यापकों को सोन एडवेंचर की टीम ने एडवेंचर एक्टिविटीज कराया है।  इसके अलावा नीरज द्विवेदी ने कई बार काशी हिन्दू विश्वविद्यालय मे पर्यटन एवं साहसिक पर्यटन पर व्याख्यान भी दिया है।

Leave a Comment