उत्कृष्ट कार्य करने वाले जनपद के बैंक मित्र शक्ति पाल हुए सम्मनित

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

उत्कृष्ट कार्य करने पहला स्थान हासिल प्राप्त बैंक मित्रों का हुआ सम्मान

सोनभद्र। अटल पेंशन योजना को बढ़ावा देने के लिए लीड बैंक की ओर से लखनऊ के एक रिसोर्ट में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लखनऊ लीड बैंक उप महाप्रबंधक सची ने अतिथियों के साथ दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने स्वयं सहायता समूह व बैंक मित्रों की ओर से लगाए गए स्टालों का निरीक्षण भी किया।

इस योजना में सोनभद्र जिले के रहने वाले शक्ति पाल ने अटल पेंशन योजना कैंप में बढ़ चढ़ हिस्सा लिया, इस कैंप में केनरा बैंक के बैंक मित्र ने उत्तर प्रदेश में दूसरा स्थान हासिल किया इस कैंप में दूसरा स्थान हासिल करने पर लखनऊ लीड बैंक के द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया वही दूसरे ओर इस कैंप में दूसरा स्थान हासिल करने पर क्षेत्रीय कार्यालय वाराणसी द्वारा शील्ड देकर सम्मानित किया गया।


क्षेत्रीय कार्यालय वाराणसी नवनियुक्त डी आर एम लंका लंकेश ने बताया ने बैंक की वित्तीय समायोजन से संबंधित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी तथा अटल पेंशन योजना को प्रोन्नत करने के लिए विस्तृत रूप से चर्चा की। इसके साथ ही अच्छा कार्य करने वाले शाखा प्रबंधकों व बैक मित्रो को पुरस्कृत किया।

इस कार्यक्रम में आयोजित डीआरएम लंका लंकेश, क्षेत्रीय कार्यालय वाराणसी के डीएम राघवेंद्र सर, मनोज सिंह, विनय सिंह के साथ ओपी सिंह, शिवानी सिंह के साथ क्षेत्रीय कार्यालय वाराणसी के आधिकारी, अन्य शाखाओ के प्रबंधक व कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Comment