Search
Close this search box.

अपना दल एस के संस्थापक डॉ सोनेलाल पटेल का मनाया परिनिर्वाण दिवस

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

सोनभद्र(यूपी)। अपना दल एस के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल के निर्देश पर आज पटेल धर्मशाला बिचपई में अपना दल के संस्थापक डॉक्टर सोनेलाल पटेल का परिनिर्वाण दिवस जिलाध्यक्ष अंजनी पटेल की अध्यक्षता मे मनाया गया।

मुख्य अतिथि रिंकी कोल व विशिष्ठ अतिथि राधिका पटेल और जिलाध्यक्ष अंजनी पटेल के साथ सभी सम्मानित अतिथिगण ने यश: कायी डॉक्टर सोनेलाल पटेल व आरक्षण के जनक छत्रपति शाहूजी महाराज के चित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत किया।


कार्यक्रम को संबोधित करने हुए रिंकी कोल ने कहा कि यश: कायी डॉक्टर सोनेलाल पटेल सामाजिक न्याय व व्यवस्था परिवर्तन के नायक थे। हम सभी को उनके कार्यों से प्रेरणा लेने की जरूरत है।
वही विशिष्ठ अतिथि राधिका पटेल ने कहा कि दूसरी आजादी के महान नायक डॉक्टर सोनेलाल पटेल हम सभी के आदर्श हैं
इस अवसर पर सभी अति विशिष्ट अतिथि गणों ने यश: कायी डॉक्टर सोनेलाल पटेल के परीनिर्माण दिवस पर अपने-अपने विचार व्यक्त किया।


जिलाध्यक्ष अंजनी पटेल ने कहा कि डॉक्टर सोनेलाल पटेल जी हम सभी के लिए प्रेरणा श्रोत हैं, उनके बताए मार्ग पर चल कर ही संगठन को मजबूत कर सकते हैं। डॉक्टर साहब का सपना था कि शोषित वंचित कमेरा समाज के अधिकार और हक दिलाने का जो सपना था उसे साकार करने के लिए मैं सदैव काम करूंगा। साथी कार्यक्रम में आए हुए सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया।
कार्यक्रम का सफल संचालन पूर्व जिला मीडिया प्रभारी विकास पटेल ने किया।

इस अवसर पर दूसरे दलों से चलकर आए सम्मानित युवाओं को मुख्य अतिथि व विशिष्ठ अतिथि ने अपना दल एस का पट्टा व माला पहनाकर पार्टी की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण कराई। सदस्यता ग्रहण करने के क्रम में श्यामसुंदर , अरविंद पटेल , आनंद विश्वकर्मा , दीपू पटेल , सुभाष पटेल , राकेश पाल , अंकित यादव , शिवम चौधरी , कैलाश यादव , आदर्श यादव , विजय यादव , अभय विश्वकर्मा , रविंद्र शर्मा , धीरेंद्र पटेल आदि लोगों ने अपना दल एस की सदस्यता ग्रहण किया।

इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य दिनेश बीयार , प्रदेश उपाध्यक्ष युवा मंच आनंद पटेल दयालु , वरिष्ठ नेता सुरजीत पटेल , प्रदेश सचिव श्रमिक मंच विनोद यादव , प्रदेश सचिव अल्पसंख्यक मंच महताब आलम , प्रदेश सचिव युवा मंच आलोक पांडेय ,ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि बभनी राजन सिंह , मुकेश पटेल तरंग , शिबू शेख , धीरज चौबे , पंकज सिंह , सतीश पटेल , वीरेंद्र पटेल , गोरख पटेल , बाबूराम पटेल , अनूप पटेल , अर्पित तिवारी , विकास पटेल ,विधान सभा अध्यक्ष आनंद पटेल , रामसूरत पटेल , हरिप्रसाद धांगर , चंद्रशेखर पटेल , इंजीनियर केडी सिंह , नवनीत सिंह , आशिफ अहमद , राकेश पटेल ,सुनील पटेल , नंदू पटेल, विजय पटेल, सोनी खान ,पुष्पराज पटेल , ओमप्रकाश , महेंद्र कुमार पटेल , लवकुश पटेल , सुभाष पटेल , संदीप पटेल , संतोष सिंह , विजय यादव, दीपू , अंशु तिवारी , श्यामसुंदर पटेल , आनंद , साथ ही सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Comment

News Express Bharat
184
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

News Express Bharat