कोहरे में अज्ञात व्यक्ति को बड़े वाहन ने मारा धक्का, बेलचे से उठाया गया शव

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

राजन

हाथ की हथेली से व्यक्ति के शव होने की हुई पहचान

मिर्जापुर(उत्तर प्रदेश)। जनपद में वाराणसी मिर्जापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर अदलहाट थाना क्षेत्र के कमालपुर गांव के पास एक कोहरे के कारण दर्दनाक सड़क दुर्घटना में अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गई। वही दुर्घटना स्थल पर कोहरा छटने के बाद लोगो ने पुलिस को सूचना दिया और मौके पर पहुंची पुलिस ने मिले हाथ के पंजे से पहचान कि यह शव किसी व्यक्ति का है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मौके पर पहुंचे चौकी इंचार्ज नरायनपुर जयदीप सिह ने बताया कि घटना की जानकारी सुबह नौ बजे ग्रामीणों के द्वारा मिली। घटना भोर में किसी भारी वाहन से घटी होगी, इसके बाद कोहरा के चलते पीछे से आ रहे सभी वाहन लगातार शव को कुचलते रहे। पुलिस ने शव को बेलचे से इकट्ठा कराया गया और शव के साथ लतपथ एक काला कपड़ा मिला।

कई वाहनों से कुचल जाने के कारण शव की पहचान कराना मुश्किल हो गया है। वही लोगो ने आशंका जताया कि ऐसा लगता है कि मृतक पैदल चल रहा था और इस बीच किसी वाहन के चपेट में आ गया होगा। पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Leave a Comment

484
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।