घर का ताला तोड़ लाखों के नगद व जेवरात की चोरी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

बीती रात चोरों ने रहाइसी मकान में 40000 नगद व लगभग 3 लाख के जेवरात की चोरी।

वीरेंद्र कुमार

विंढमगंज (सोनभद्र)।  थाना क्षेत्र के अंतर्गत बुटबेढवा ग्राम पंचायत में शिव मंदिर से लगभग 50 मीटर दूर घनी आबादी के बिच अनिल कुमार चौरसिया पुत्र मंगरु चौरसिया के रिहायशी मकान में बीती रात चोरों ने दरवाजे का कुंडी तोड़कर 40000 नगदी समेत लगभग ₹300000 का जेवरात चुरा कर ले गए। सूचना पर पहुंची स्थानी पुलिस ने मौके का मुआयना कर प्रार्थना पत्र के आधार पर गहन जांच कर रही है।
थाने पर दिए प्रार्थना पत्र में अनिल कुमार चौरसिया ने कहा है कि बीते 1 जनवरी की शाम को अपने पुत्री का इलाज कराने हेतु घर में ताला बंद करके सपरिवार झारखंड राज्य के रांची चला गया था। इलाज कर करके जब मैं वापस आज सुबह अपने घर आया तो घर के बाउंड्री वॉल के अंदर गेट में लगी मजबूत ताले को चोरों के द्वारा तोड़ने के क्रम में कुंडी तोड़कर घर में प्रवेश करके अलमारी में रखें मेरी पत्नी का जेवरात मांग टिका, नथिया, सोने की चेन, मंगलसूत्र, दो अंगूठी, झुमका, झालर, चांदी का पाजेब,पायल,चैन कीमत लगभग तीन लाख समेत₹40000 नगद लेकर फरार हो गया। जिसकी सूचना सेल फोन के माध्यम से स्थानीय पुलिस को दिया जिस पर थाना प्रभारी निरीक्षक ने तत्काल मौके पर आकर मुआयना किया तथा कुंडी तोड़ने में प्रयुक्त की गई लोहे की राड को अपने साथ ले गए।

Leave a Comment

559
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।