अमित मिश्रा
अंतर्राष्ट्रीय दृष्टिबाधित दिव्यांग खिलाड़ी चन्दन बने मैन ऑफ दी मैच
सोनभद्र(उत्तर प्रदेश)। जनपद में विधायक खेल महाकुम्भ के दसवें दिन ऐसे क्रिकेट मैच आयोजन हुआ जिसे देखने के लिए खेल मैदान खचाखच भरा हुआ था। आज लुई ब्रेल की जयन्ती पर दृष्टि बाधित दिव्यांग बालको कोन वारियर्स और रॉबर्ट्सगंज वारियर्स के बीच खेला गया। इस मैच का जिलाधिकारी बीएन सिंह ,पुलिस अधीक्षक अशोक सिंह मीणा , मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी, भूपेश चौबे जी,भाजपा जिला अध्यक्ष नन्दलाल गुप्ता,नगर पालिका परिषद अध्यक्षा रूबी प्रसाद के द्वारा टास करा कर शुभारंभ किया गया। कोन वारियर्स ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्र रक्षण करने का निर्णय लिया।
वही बल्लेबाजी करने उतरी रॉबर्ट्सगंज वारियर्स की टीम अपने निर्धारित 10 ओवर में मात्र एक विकेट खोकर 171 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। रॉबर्ट्सगंज वारियर्स की तरफ से दृष्टि बाधित अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी चंदन ने शानदार 97 रनों की पारी खेल अपने टीम का स्कोर 150 रनों से पार पहुंचाया।
जवाब में कोन वारियर्स की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए अपने निर्धारित ओवर 5 विकेट खो कर मात्र 98 रन ही बना सकी। इसी तरह से रॉबर्ट्सगंज वॉरियर्स की टीम ने यह मैच 72 रनों से जीत लिया। वही अंतरराष्ट्रीय भारतीय खिलाड़ी चंदन जो 97 रनों की पारी खेली उनको भदोही के विधायक विपुल दुबे द्वारा मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
इस अवसर पर पूर्व जिला अध्यक्ष रमेश मिश्रा, अजीत चौबे, अजीत रावत, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अमरेश पटेल,जिला मंत्री संतोष शुक्ला , ग्राम प्रधान संघ के अध्यक्ष सुरेश शुक्ला, विकास मिश्रा,अरविंद पाण्डेय,पंकज मिश्रा,गौरव शुक्ला, दिलीप चौबे ,मनोज सोनकर सहित क्रिकेट प्रेमी उपस्थित रहे।