पोस्टमार्टम हाउस से लाश हुई गायब, परिजन परेशान, स्वास्थ महकमा में मचा हड़कम्प

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

राजन

लुधियाना से रेणुकूट जा रहा था मुरी एक्सप्रेस से युवक

सिंगरौली मध्य प्रदेश का रहने वाला था मृतक युवक

चुनार थाना क्षेत्र में रेलवे ट्रैक पर मिला था युवक का शव

मिर्जापुर(उत्तर प्रदेश)। अभी तक आपने फिल्मों में लाश को गायब होते या फिर चलते देखा होगा लेकिन यह हकीकत में जनपद के पोस्टमार्टम हाउस में घटित हुई जहां से लाश गायब हो गयी। इसकी जानकारी स्वास्थ महकमा को तब हुई जब आज  सिंगरौली से अपने बेटे का लाश लेने के लिए पोस्टमार्टम हाउस परिजन पहुंचे। परिजन पोस्टमार्टम हाउस में रखी लाश को देख अपने बेटे की नहीं होने की बात कही तो परिजन के साथ ही महकमे भी परेशान हो गया।आखिर लाश गयी तो गयी कहां ,इस मामले पर अधिकारी कुछ भी बोलने से बचते नजर आ रहे हैं।

जनपद में एक अनोखा मामला सामने आया है जहां पोस्टमार्टम हाउस से एक लाश ही गायब हो गई है। जानकारी के मुताबिक लुधियाना से चलकर रेणुकूट को जा रहे युवक का शव चुनार थाना क्षेत्र में रेलवे ट्रैक पर मिला था। सोशल मीडिया से मिली जानकारी पर परिवार के लोगों ने थाने पर संपर्क किया तो उन्हें वहां से मृतक की फोटो और सामान का फोटो भेजा गया, जिस पर उन्होंने अपने बेटे की लाश होने क्या बताया।

आज सुबह सभी चुनार थाना पहुंचे और वहां कागजी कार्रवाई करने के बाद लाश लेने के लिए पोस्टमार्टम हाउस मिर्जापुर पहुंचे जहां पर उन्हें जो लाश देने के लिए बाहर निकाला गया तो वह उनके बेटे का था ही नहीं । अपने बेटे की लाश न पाकर परिवार के लोग परेशान हो उठे। वहीं जिम्मेदार लोग मामले में कुछ भी बोलने से कतरा रहे हैं। 

मृतक के भाई संस्कार अग्रहरि कहना है की यहां कार्यरत कर्मचारी के लापरवाही की वजह से लाश किसी और को दे दी गई और उन लोगों ने रात में ही उसका अंतिम संस्कार भी कर दिया है।

मृतक के पिता राम कपूर ने बताया कि मेरा सबसे बड़ा बेटा था लुधियाना में काम करता था और वहीं से काम कर घर वापस लौट रहा था। लाश न मिलने की वजह से सभी बहुत परेशान नजर आ रहे हैं वहीं इस मामले में मर्चरी हाउस के कर्मचारी या पुलिस प्रशासन के लोग कुछ भी बोलने से कतरा रहे हैं।

Leave a Comment

543
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।