



अमित मिश्रा
सोनभद्र। जनपद में शक्तिनगर थाना पुलिस द्वारा एक युवक को मारने-पीटने व उसके ऊपर पेशाब करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
बताते चले कि ट्वीटकर्ता शिवा खरवार द्वारा ट्वीट किया गया कि “मेरे भाई पवन खरवार के मुंह में जबरन पेशाब करने वाले थाना शक्तिनगर के पेशेवर अपराधी हैं। हम आदिवासी को जीने का हक नही। थाना शक्तिनगर पुलिस द्वारा उक्त ट्वीट का तत्काल संज्ञान लेकर वादी पक्ष से वार्ता कर घटना क्रम की जानकारी की गई। जिसमें वादी के भाई द्वारा बताया गया कि यह घटना 26 सितम्बर की रात सात से आठ बजे के बीच की है । पीड़ित के मोहल्ले के ही लोगो के द्वारा कारित की गई है। वादी द्वारा यह भी बताया गया कि घटना के बाद पीड़ित तुरंत बैढ़न (मध्य प्रदेश) इलाज हेतु परिवार के साथ चला गया था तथा उनके द्वारा थाना/चौकी या UP-112 पर कोई सूचना नही दी गयी थी। वादी अनुसूचित जन जाति (उपजाति खरवार) का तथा समस्त प्रतिवादी अनुसूचित जाति (उपजाति चमार) के हैं।
उक्त के आधार पर थाना शक्तिनगर पर धारा 191(2), 191(3), 190, 115(2), 352, 351(2), 109, 117 (2), 133 बीएनएस व 7 सीएलए एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया।
पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा द्वारा जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत क्षेत्राधिकारी पिपरी के नेतृत्व में शक्तिनगर पुलिस द्वारा उक्त मामले से सम्बन्धित अंकित भारती पुत्र रामलल्लू उम्र करीब 25 वर्ष निवासी निमियाटाड थाना शक्तिनगर को आज मुखबिर की सूचना पर उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया।
इस दौरान गिरफ्तारी मानवाधिकार आयोग व सर्वोच्च न्यायालय के आदेश व निर्देशो का पालन व अन्य विधिक कार्यवाही करते हुए चालान कर न्यायालय भेज दिया गया।
इस आरोपी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक कुमुद शेखर सिंह , उ0नि0 योगेन्द्र पाण्डेय, उ0नि0 श्री प्रकाश, हे0का0 जय प्रकाश, का0 केवल कुमार, का0 राहुल चन्द्रवंशी, का0 आदित्य कुमार, म0का0 सुशीला देवी शामिल रहे।