अमित मिश्रा
सोनभद्र(उत्तर प्रदेश)। जनपद में पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत सदर कोतवाली में नए वर्ष पर चार आरोपियों के खिलाफ गुंडा एक्ट में तथा 16 पर मिनी गुंडा एक्ट के तहत मामला दर्ज कर विभिन्न धाराओं में कार्रवाई शुरू कर दी गयी है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र राय ने बताया कि पुलिस अधीक्षक एवं जिलाधिकारी के निर्देश में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत आज चार पर गुंडा एक्ट एवं 16 पर मिनी गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।