डॉ मुजम्मिल दानिश
सम्भल(उत्तर प्रदेश)। 26 साल बाद प्राचीन कार्तिकेय महादेव मन्दिर जो मुस्लिम बाहुल्य व सांसद जियाउर रहमान वर्क के इलाके में भगवान हनुमान की जन्मस्थली कर्नाटक किष्किंधा से आयी रथ यात्रा पुलिस बल की मौजूदगी में निकाली गई। इस दौरान खास बात रही कि सीओ नगर अनुज चौधरी फिल्मी हीरो की तरह सच्चे हनुमान भक्त बन कन्धे पर गदा रखकर अपनी निगरानी में रथ यात्रा को निकलवाया।
भगवान हनुमान की जन्मस्थली कर्नाटक से किष्किंधा रथयात्रा लेकर संभल के प्राचीन कार्तिकेय महादेव मंदिर पहुंचे गोविंदानंद सरस्वती महाराज ने भारी पुलिस बल की मौजूदगी में दर्शन-पूजन किया. जहां श्री कल्की विष्णु मंदिर पहुंचे वहां से आज सभी मंदिरों के दर्शन करने के लिए महाराज निकले थे और मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र में निकलते ही सीओ सदर ने अनुज चौधरी ने हनुमान का गदा अपने हाथ में पकड़ कर आगे आगे सिक्योरिटी के साथ रथ निकाला।
हाई सिक्योरिटी के साथ राठ शहर से निकलना था लेकिन किष्किंधा रथयात्रा को लेकर संभल पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे. चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवान तैनात रहे. खुद सीओ अनुज चौधरी हाथ में गदा लेकर रथयात्रा के आगे-आगे चल रहे थे।
यह सपा सांसद बर्क के इलाके से भी निकली। सीओ अनुज कुमार चौधरी यात्रा के साथ गदा लेकर चल रहे थे। पुलिस फोर्स की सुरक्षा के बीच सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के क्षेत्र से यात्रा निकाली गई।
कर्नाटक के किष्किंधा से हनुमान रथ यात्रा लेकर स्वामी गोविंदानंद सरस्वती पहुंचे, जब यात्रा कार्तिकेय मंदिर के लिए रवाना हुई तो पीछे-पीछे श्रद्धालुओं का हुजूम भी चला। इस दौरान पुलिस के जवान भी सुरक्षा के लिहाज से साथ चले,इसमें सीओ अनुज चौधरी भी थे।
सीओ रथ यात्रा के आगे-आगे चल रहे थे और उनके हाथ में गदा इधर लगातार के साथ-साथ हनुमान हनुमान की जय कारे लग रहे थे जय घोष से पूरा शहर गूंज रहा था। यात्रा का शहरवासियों ने पूजा-अर्चना कर ढोल थाली के साथ स्वागत किया