20 ट्रको को भाड़े पर लेकर नागपुर के कबाड़ी को बेचा, आरोपी गिरफ्तार

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

पुलिस ने 20 ट्रको की कीमत चार करोड़ रुपये बताया

कबाड़ी को एक ट्रक पांच लाख रुपये में बेचता था आरोपी

सोनभद्र(उत्तर प्रदेश)। फेसबुक के द्वारा ट्रक मालिको से सम्पर्क कर भाड़े पर 20 ट्रक लेने के बाद कबाड़ी को बेच देने वाले आरोपी को सदर कोतवाली पुलिस ने आज मुखबिर की सूचना पर चोपन थाना क्षेत्र के अवई गांव के पास से गिरफ्तार करने में सफल रही। इस सम्बन्ध में क्षेत्राधिकारी ओबरा ने बताया कि विभिन्न जनपदों से ट्रकों को किराये पर चलाने के नाम पर कुल 20 ट्रकों जिसकी अनुमानित कीमत करीब 04 करोड़ रुपया को कबाड़ी को बिक्री करने के मामले में वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। इस आरोपी पर झांसी में तीन, प्रयागराज में एक और कानुपर देहात में एक मुकदमा दर्ज है।

क्षेत्राधिकारी ओबरा हर्ष पाण्डेय ने बताया कि अशोक कुमार मीणा, पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपराध पर प्रभावी रोकथाम लगाने व वांछित आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत आज सदर कोतवाली पुलिस द्वारा मुखबीर सूचना पर धारा 316(5), 318(4) बीएनएस से सम्बन्धित एक वांछित आरोपी अभिषेक यादव पुत्र रहीश यादव निवासी वार्ड नं0 4 नरिया मोहल्ला ओरछा थाना ओरछा जिला निवाड़ी मध्य प्रदेश उम्र करीब 28 वर्ष  चोपन थाना क्षेत्र के ग्राम अवई के पास से गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया गया।

वही सीओ ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी अभिषेक यादव द्वारा विभिन्न जनपदों में फेसबुक द्वारा दलालों के माध्यम से ट्रक मालिक से सम्पर्क स्थापित कर किराये पर मानक से अधिक धनराशि तय कर ट्रक को चलवाने के लिए एग्रीमेन्ट कराता था तथा कुछ धनराशि दलालों को देकर विश्वास दिलाता था जिस पर दलाल सक्रिय होकर वाहन स्वामियों से किराए पर गाड़ी चलवाने को दिलवाया करते थे। वही मौके पर वाहन स्वामी को किराये की आधी धनराशि देकर गाड़ी अपने साथ ले जाया करते थे तथा अभियुक्तों द्वारा रोहन यादव जिला झांसी की 02 गाड़िया, शैलेन्द्र यादव निवासी प्रयागराज की 02 गाड़िया, संतोष यादव निवासी सोनभद्र की 01 गाड़िया, राहुल यादव निवासी सोनभद्र की 04 गाड़िया, सुरेन्द्र कुमार यादव निवासी भोगनीपुर जिला कानपुर देहात की 07 गाड़िया व राजकुमार पटेल निवासी सीधी मध्य प्रदेश की 03 गाड़िया लेकर कबाड़ी सफीक उर्फ चक्की निवासी टेकानाका नम्बर 8 सर्विस रोड भंडारा जिला नागपुर को प्रत्येक गाड़ी को 05-05 लाख रूपया में बेच दिया है ।

इस तरह से आरोपी व्यापारी बनकर गाड़ी का खरीद फरोख्त करता है जिसके सम्बन्ध में अभियुक्त अभिषेक यादव के विरूद्ध विभिन्न जनपदों में मुकदमा पंजीकृत है। वांछित अभियुक्त विपिन व सफीक का नाम प्रकाश में आया है। जिनकी गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।

इस आरोपी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में चौकी प्रभारी लोढ़ी संजय सिंह, हे0का0 अभिमन्यू यादव और हे0का0 अवधेश प्रजापति शामिल रहे।

Leave a Comment

903
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?