नाबालिग किशोरी को भगाने व दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

सोनभद्र। जनपद के सदर कोतवाली पुलिस ने एक नाबालिग के अपहरण और दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार किया गया। 

पुलिस विज्ञप्ति के अनुसार सदर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने गांव के ही युवक पर उसकी पुत्री का पीछा करना, बोली ठिठोली बोलना तथा बहला फूसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाते हुए प्रार्थना पत्र दिया गया। जिस पर पुलिस ने धारा 354डी,363 भादवि व 7/8 पाँक्सो एक्ट का मुकदमा दर्ज किया।

आज पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर वांछित आरोपी धर्मेन्द्र को बिच्छी से गिरफ्तार कर लिया गया तथा अपहृता को सकुशल बरामद किया गया। इसके साथ ही मुकदमा में विवेचना के क्रम में 376(2)N भादवि व 5 L/6 पाक्सो एक्ट की बढ़ोतरी कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

इस आरोपी को गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 बृजेश कुमार पाण्डेय चौकी प्रभारी हिन्दुआरी और हे0का0 राहुल प्रताप सिंह चौकी हिन्दुआरी शामिल रहे।

    Leave a Comment