



अमित मिश्रा
करमा (सोनभद्र) । करमा विकासखंड के टिकुरिया ग्राम पंचायत में सरकारी धन के दुरुपयोग का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। ग्राम पंचायत सदस्य रामज्ञा समेत स्थानीय नागरिकों ने प्रधान और ग्राम पंचायत सचिव (सेक्रेटरी) पर मिलीभगत कर बिना कार्य कराए भुगतान कराने का आरोप लगाया है। मामले को लेकर बुधवार को खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) को प्रार्थना पत्र सौंपकर निष्पक्ष जांच और उचित कार्रवाई की मांग की गई।

फर्जी भुगतान का आरोप
ग्राम पंचायत सदस्य रामज्ञा और वरिष्ठ नागरिक राजेंद्र कुमार ने शिकायत में आरोप लगाया है कि पंचायत में कई ऐसे कार्य हैं, जो हुए ही नहीं, लेकिन उनके लिए सरकारी धन निकाल लिया गया। आरोप है कि प्रधान और सचिव ने अपने करीबी लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए फर्जी बिल लगाकर भुगतान कराया है।
बीडीओ ने जांच का दिया आश्वासन
इस मामले पर खंड विकास अधिकारी सुरेश मौर्या ने कहा कि शिकायत प्राप्त हुई है और मामले की जांच कराई जाएगी। यदि आरोप सही पाए गए तो दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
ग्राम पंचायत में इस कथित घोटाले को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है और वे उच्च अधिकारियों से हस्तक्षेप की मांग कर रहे हैं। अब देखना यह होगा कि प्रशासन इस मामले में क्या कदम उठाता है।