कांवरियों को अभाविप कार्यकर्त्ताओं ने किया शरबत वितरण

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

गिरीश

डाला(सोनभद्र)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने स्थानीय बाजार मे सेवार्थ विद्यार्थियों के द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी चोपन नगर से आने वाली भव्य कांवर यात्रा को ध्यान में रखते हुए जल एवं शरबत का वितरण किया।
सावन माह के पवित्र महीने में यह भव्य कांवर यात्रा प्रत्येक वर्ष जल भरने के लिए चोपन घाट पर बड़ी संख्या में जिला भर से भक्त चोपन घाट से जल भरकर डाला में विराजमान अचलेश्वर महादेव मंदिर पर जला अभिषेक के लिए प्रस्थान करते हैं।


इस अवसर पर विभाग सह सयोजक सौरभ सिंह पंकज ने बताया की अभावीप के सेवार्थ विद्यार्थियों के माध्यम से जागरूकता लाने का काम करती हैं। वही तहसील सह संयोजक अभय सिंह ने बताया की कांवर यात्रा में बडी संख्या में श्रद्धालु शामिल होते हैं जो चोपन घाट से जल भरकर डाला नगर में विराजमान अचलेश्वर महादेव मंदिर में जलाभिषेक करते हैं। कांवर यात्रा को ध्यान में रखकर सेवार्थ विधार्थी के कार्यकर्ताओं ने सभी श्रद्धालुओं को जल शरबत वितरण किया।


इस मौके पर प्रमुख रूप से तहसील सह संयोजक आशीष अग्रहरी, चोपन नगर मंत्री राजबली , डाला नगर मंत्री श्याम पाठक, आकाश पटेल, आशीष , विकास, अभिनव, अमन, विनय , प्रकाश , रवि शर्मा , पंकज यादव , अरविन्द गुप्ता , धीरेंद्र मिश्रा इत्यादि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Comment