



सोनभद्र। चोपन थाना क्षेत्र के डाला खनन इलाके में स्थित एक स्टोन क्रशर प्लांट पर कार्य के दौरान घायल हुए मजदूर की हुई मौत। घटना के संबंध मृतक के भाई जगदीश ने बताया कि शुक्रवार की शाम सोनांचल स्टोन वर्क पर जगबंधन पुत्र कैलाश उम्र 46 वर्ष निवासी बेलहत्थी (टेढ़ीवा) थाना हाथीनाला मिस्त्री का कार्य कर रहे था जो स्टोन क्रशर के पट्टा की चपेट में आ जाने से घायल हो गया। जिसे क्रशर पर मौजूद के कर्मचारियों द्वारा जिला अस्पताल ले जाया गया जहां देर शाम को उसकी मौत हो गई।
मृतक के भाई ने बताया कि घटना के संबंध में पुलिस को अभी सूचना नहीं दी गई। वही पुलिस चौकी प्रभारी डाला शिवकुमार सिंह ने इस संबंध में बताया कि सूचना नही मिली है पर मामला संज्ञान में आ गया है घटना की जांच पड़ताल कराई जाएगी।