नौगढ़ में महाशिवरात्रि का भव्य आयोजन,भोलेनाथ की बारात और तीन दिवसीय मेले का आयोजन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

नौगढ़ में महाशिवरात्रि के अवसर पर एक भव्य आयोजन किया गया, जिसमें भोलेनाथ की बारात निकाली गई। इस अवसर पर भक्तों को प्रसाद के रूप में दूध और मेवा का सरबद वितरण किया गया। जिसे पीकर भक्त झूम उठे और रंगों से माहौल को रंगीला कर दिया।

भोलेनाथ की बारात नौगढ़ पुरानी बाजार किला रोड स्थित काली माता मंदिर से कस्बे से होते हुए मार्केट का चक्कर लगा कर दुर्गा मंदिर मेला में पहुंची।

जिसमें माता पार्वती और भगवान शंकर की झांकी भी थी। इस आयोजन के आयोजक दीपू केसरी, पप्पू केशरी और अन्य ग्राम वासियों के सहयोग से किया गया।

महाशिवरात्रि के ही दिन से तीन दिवसीय मेले का आयोजन किया गया, जो दुर्गा मंदिर पोखरा पर आयोजित किया गया है। मेले में पहलवानों का दंगल भी किया गया है।

महाशिवरात्रि मेले का दूसरा दिन लोगों की भारी भीड़ देखने को मिली,जो मेले की रौनक को बढ़ा रहा था।

इस बार मेले का स्थान बदल दिया गया है, जो पहले नौगढ़ कोठी किले के समीप लगता था। परंतु नदी में ज्यादा पानी होने के कारण मेले को दुर्गा मंदिर पोखरे पर लगाने का निर्णय लिया गया। इस बदलाव के बावजूद मेले में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।

Leave a Comment

715
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?